राजेन्द्र सिंह भोपाल।
गुना कलेक्टर फ्रैंक नोबेल ए ने कार्यवाही करते हुए ग्राम चक गुलवाड़ा में करीब 750 बीघा जमीन ‘आदर्श कृषि सहकारी संस्था मर्यादित चक गुलवाड़ा’ तहसील कुंभराज से समितिभंग होने पर वापस लेकर राजस्व अभिलेखों में शासकीय दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चक गुलवाड़ा पटवारी हल्का नंबर 37 तथा पटवारी हल्का नंबर 34 में सहकारी कृषक समिति को खेतीकरने के लिए भूमि आवंटितकी गई थी। जानकारों के अनुसार समिति के कृषकों के स्थान पर दबंग लोग उक्त भूमि पर कब्जा कर कृषि कार्य कर रहे थे। इस भूमि का लगान भी पिछले कई वर्षों से जमा नहीं हुआ था। जांचकराने पर कृषको द्वारा उक्त भूमि पर सामूहिक रूप से खेती करना भी नहीं पाया गया था। आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र के पालन में उपायुक्त सहकारिता विभाग गुना नेभी जांच करवाई थी। जांच में ग्राम चक्र गुलवाड़ा एवं ग्राम भमावद स्थित उक्त भूमि पर आदर्श सामूहिक कृषि सहकारी संस्था मर्यादित गुना के सदस्योंका इस भूमि पर कोई नामनिशान ही नहीं पाया गया। गुरुवार को गुना कलेक्टर ने जिला न्यायालय में आदेश पारित करके राजस्व रेकॉर्ड में उक्त भूमि को शासकीय दर्ज किए जाने के निर्देश जारी कर दिए।