राजेन्द्र सिंह भोपाल। गुना के एक निजी अस्पताल में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। अस्पताल के गेट, ऑपेरशन थिएटर सहित गलियारों में लगे कांच तोड़ डाले। पूरी घटना अस्पताल में लगे CCTV में कैद हो गयी है। पुलिस ने पांच लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज किया है।अस्पताल के मैनेजर मधुसूदन सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 2 बजे कुछ लोग एक मरीज का ईलाज कराने आये थे। वह सभी शराब पिये हुए थे। उन्होने आते ही अस्पताल में हंगामा और स्टाफ से अभद्र व्यवहार शुरु कर दिया। इस पर अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने कह दिया कि मरीज को कहीं और ले जाओ। इसके बाद वे लोग मरीज को लेकर चले गए। शाम करीब 5 बजे अस्पताल में 8 लोग हथियार लेकर घुस आए। उन लोगों ने अस्पताल के अंदर मायनर ओटी, मेडीकल स्टोर एवं अस्पताल के बाहर काँच के गेट को फोड दिया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इस तोड़फोड़ में लगभग एक लाख रूपये का नुकसान हो गया है।मैनेजर की शिकायत पर थाना कोतवाली में पांच नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
