उज्जैन।
प्रेम एवेन्यू कॉलोनी में अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार इंद्रकुमार शुक्ला और उनके पुत्र हर्ष कुमार शुक्ला पर कथित सांसद प्रतिनिधि ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मीडियारिपोर्ट्स के अनुसार अभा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, महामंत्री तरुण उपाध्याय, जे पी हरदेनिया, विनय कुमार ओझा ने हमलावर पवन विश्वकर्मा पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इतना ही नहीं सांसद प्रतिनिधि की दबंगता के चलते पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया। इस कारवाई से पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया। प्रेस क्लब के माध्यम से पत्रकारों का एक दल उज्जैन एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ला से मिला और जनसंपर्क विभाग की गाइड लाइन का हवाला देते हुए विरोध दर्ज करवा कर ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने बताया कि बिना उचित जांच किए अधिमान्य पत्रकार पर प्रकरण दर्ज नहीं किया जाना चाहिए। पत्रकारों ने निष्पक्ष जांच करके हमलावर नेता पर कड़ी कारवाई की मांग की है। ज्ञापन देनेवालों में शैलेश कुल्मी, धर्मेंद्र राठौर, किशोर दगदी, राजेश कुलमी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।