चाचौड़ा। पूज्य गुरुदेव श्री रणछोड़ दास जी महाराज का जन्मोत्सव सदगुरुदेव नेत्र चिकित्सालय बीनागंज पर धूमधाम से मनाया गया। गुरु भक्त एवं समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य ट्रस्टी विजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में 40 गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से घनश्याम गोयल, राधे श्याम पालीवाल, बैजनाथ शर्मा, गोपाल बंसल, राधेश्याम साहू, देवेंद्र जी मीणा पटौदी, महेश गोयल, प्रदीप सोनी, गोपाल खंडेलवाल, मुकेश साहू, राजू अग्रवाल, मुकुट बिहारी प्रजापति, मुकेश नामदेव आदि उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि संत रणछोड़ दास जी महाराज आश्रम पर सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किए जाते हैं।
