ब्यावरा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक 181 देवेंद्र सिंह मीना एवं आरक्षक 890 चंद्रेश के द्वारा पुख्ता मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना ब्यावरा के अपराध क्रमांक 713/2008 धारा 379 IPC के फरार लंबित वारंटी कमल उर्फ कमलेश पिता घीसालाल मेवाडे उम्र 35 साल निवासी छीपा मोहल्ला मनोहरथाना जिला झालावाड़ राजस्थान को रैदास मोहल्ला मनोहरथाना से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, इस सफलता के लिए प्रधान आरक्षक 181 देवेंद्र सिंह मीना व आरक्षक 890 चंद्रेश को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
