नरसिंहगढ़। आजादी की अमृत महोत्सव रैली और सम्मान समारोह 13 नवंबर शनिवार को आयोजित किया जाएगा। आजादी की अमृत महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक संजय शेखर शर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर उन सभी ज्ञात अज्ञात अमर बलिदानियों को आदरांजली देना है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना योगदान और बलिदान दिया है। इसमें मालवा अंचल के अमर बलिदानी कुंवर चैन सिंह के साथ साथ अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का उनके प्रतिनिधि के तौर पर सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे क्षारबाग में कुंवर चैन सिंह की समाधि पर पुष्पांजलि देकर की जाएगी। इसके बाद आजादी का महोत्सव रैली सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, छतरी चौराहे पर कुंवर चैन सिंह और नेहरू पार्क के सामने अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि देते हुए दोपहर 2 बजे आयोजन स्थल नगर पालिका कार्यालय के बाहरी परिसर में पहुंचेगी। जहां एक समारोह आयोजित कर सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम विभाग संयोजक प्रमोद पंवार होंगे। समिति ने सभी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी