बीनागंज में पूर्व विधायक ममता मीणा ने किया ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण



चांचौडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज में NAFED के सौजन्य से स्थापित नवीन 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता के आक्सीजन प्लांट का केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की वर्चुअल उपस्थिति में फीता काटकर ममता मीणा ने लोकार्पण किया ।इस वर्चुअल कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाने की। कार्यक्रम में एसडीएम सुश्री वन्दना राजपूत पूरे समय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन कृष्णगोपाल मीणा ने किया। आभार बीएमओ टिंकू वर्मा ने माना।कार्यक्रम में अस्पताल स्टाफ, भाजपा कार्यकर्ताओ सहित बडी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार, जनपद अध्यक्ष चाचौड़ा श्रीमती आधार बाई, मंडलअध्य्क्ष प्रद्युमनमीणा, गुलाब सिंह राजपूत, सरपंच मन्टीलाल मीणा, पूर्व नप अध्यक्ष प्रदीप नाटनी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सहित पार्टी पदाधिकारी प्रशासनिक अमला एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *