राजेन्द्र सिंह भोपाल।
दीपावली का त्यौहार बीतते ही शिक्षा विभाग में कसावट लाने के लिए सरकार के निर्देश पर अधिकारीयों के निरीक्षण दौरा शुरू हो गए हैं। निरीक्षण करने वाली अलग अलग टीमें स्कूलों में जा रही हैं। निरीक्षण की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग हाई अलर्ट पर है। खेतों में काम कर रहे, इधर उधर घूमने वाले भी आजकल निर्धारित समय पर स्कूलों में जाकर वहीं पूरा समय बिता रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुना जिले में राज्य शिक्षा केन्द्र से ओआईसी का तीन दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम रखा गया है। प्रभारी अधिकारी के दौरे की खबर सुनते ही जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों ने भी ताबड़ तोड़ निरीक्षण शुरु कर दिया है। अलग अलग क्षेत्रों में निरीक्षण चल रहा है। टीम कहां से चल चुकी है, कहां जा रही है शिक्षकों के मोबाईल पर दिन भर चेकिंग टीम की लोकेशन सम्बन्धी जानकारी का आदान प्रदान चल रहा है।