बदमाश द्वारा पुलिस से झूमाझटकी का वीडियो हुआ वायरल तो एसपी ने लिया संज्ञान



राजेन्द्र सिंह भोपाल। 3 नवम्बर की रात्रि में एक बदमाश के उत्पात से शुरू हुआ घटनाक्रम गुना एस पी के हस्तक्षेप से कच्ची शराब के साथ गिरफ्तारी के साथ खत्म हुआ। गुना जिले के विजयपुर थानांतर्गत दौराना गाँव में एक होटल पर इनामी बदमाश रघु तोमर शराब पीकर उत्पात रहा था। जब पुलिस पकड़ने पहुंची तो उसने जमकर पुलिस वालों से गाली गलौच झूमा झटकी की। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से ये वीडियो बना कर वायरल कर दिया। पुलिस ने रघु तोमर को मामूली धाराओं में गिरफ्तार कर लिया जहां से जल्द ही वो बाहर आ गया। इसी बीच झूमा झटकी के वायरल वीडियो गुना एसपी राजीव मिश्रा तक जा पहुंचे। गुना एसपी ने घटना की गंभीरता को समझते हुए रघु तोमर पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धारा 353और बढ़वा दी। साथ ही झूमा झटकी करने वाले दोनों आरक्षकों को तत्काल लाइन अटैच कर दिया। बताया जाता है कि इन पुलिसकर्मियों ने बदमाश के खिलाफ ठीक से रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी जिससे पुलिस कप्तान नाराज थे। साथ ही रघु तोमर पर 5000रु का इनाम भी घोषित कर दिया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रघु को 60लीटर कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस के अनुसार बदमाश रघु तोमर उर्फ रघु रोकड़ा पुत्र महेंद्र तोमर निवासी रूठियाई पर पूर्व में दस हजार रुपए का ईनाम घोषित हुआ था। इस पर संगीन धाराओं में कई केस दर्ज हैं। रघु के पुलिस के साथ खट्टे मीठे रिश्ते शुरुआत से ही रहे हैं। कुछ समय पूर्व रघु रोकड़ा का लडकियों के साथ अश्लील डांस वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें उसके साथ एक पुलिसकर्मी भी डांस कर रहा था, वीडियो के आधार पर उक्त पुलिस कर्मी को एसपी ने निलंबित कर दिया था। यह घटना क्रम जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ लोग गुना एसपी की तारीफ कर रहे हैं वहीं ये सवाल भी उठा रहे हैं। ये समूचा घटना क्रम आम जनमानस मेंअपने पीछे कई सवाल छोड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *