कुरावर। कुरावर में होगा मीणा समाज धर्मशाला का निर्माण, समिति गठित कुरावर। रविवार को मीणा समाज की बैठक मानपुरा गुजराती श्री हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई, जिसमें कुरावर में धर्मशाला निर्माण हेतु निर्माण समिति का निर्माण किया गया , बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित श्री श्री महन्त बाबा साहब कुरावर श्री राम मंदिर, मीणा समाज सेवा संगठन प्रदेशमंत्री लक्ष्मीनारायण पचवार्या, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम किशोर मीणा, प्रदेश मंत्री रामराज मीणा, मीना समाज जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर काकंरिया मीणा, महिला अध्यक्ष श्रीमती शीला मीणा, युवा संघ अध्यक्ष राधेश्याम पचवार्या, देवकरण मीणा, बाबूलाल मीणा, बद्री प्रसाद मीणा, रमेश चंद्र मीणा पूर्व सरपंच, रामप्रसाद मीणा , लक्ष्मी नारायण मीणा नेताजी, छोटे लाल मीणा, रामनारायण मीणा, नेताजी मांगीलाल पटेल , सुनील मीणा, दिनेश मीणा, जिला संगठन मंत्री विक्रम सिंह पचवार्या शिक्षक, प्रकाश चंद्र पचवार्या शिक्षक, गीता प्रसाद पटेल, रामप्रसाद मीणा, मुकेश मीणा शिक्षक, प्रेम सिंह नारेला, ओमप्रकाश रामपुरिया ,उत्तम सिंह मीणा ,कृष्ण मुरारी मीणा दौलत सिंह चौधरी, अर्जुन मीणा, भोलू मीणा एवं 300 सामाजिक बंधु उपस्थित हुए अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक निर्णय लिए गए।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी