ब्यावरा। अक्षय नवमी के पावन अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ब्यावरा में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव* के अन्तर्गत विद्याभारती मध्यभारत प्रांत के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले देशभक्ति एवं समाज जागरण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों की कार्ययोजना निर्माण एवं आयोजन समिति के गठन आदि विषयों को लेकर लेकर साधारण सभा के सभी सम्माननीय सदस्यों, नगर के कुछ चयनित विद्वत जनों एवं आचार्य परिवार की एक संयुक्त *बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ । उक्त कार्यक्रम में विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त के सम्माननीय सह-सचिव एवं राजगढ़ जिले के जिला प्रतिनिधि चंद्रकांत त्रिपाठी एवं समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की भूमिका समिति के सचिव- श्री अशोक जी दांगी ने रखी। मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य- श्री अरविन्द दुबे ने तथा अतिथि स्वागत विद्यालय की दीदी श्रीमती हेमलता अवस्थी एवं श्रीमती लक्ष्मी साहू ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुश्री गायत्री मेवाड़े ने तथा आभार समिति के सह-स चिव मुकेश सेन ने व्यक्त किया। बैठक के अंत में सभी ने सामुहिक दीप प्रज्वलित कर एक-दूसरे को दीपोत्सव पर्व की बधाई दी। सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी