राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
रविवार को शाम ढलते ही आगरा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दंपत्ति को लूट लिया गया। इस घटना से क्षैत्र में सनसनीखेज फैल गई है।
हाइवे पर बीनागंज से गुना की ओर 8 किमी दूर स्थित कालापहाड़ के पास वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को चार नकाबपोश लोगों ने लाठी लुहांगी से हमला करके घायल कर दिया और उनसे ₹12000 नगद सोने के कान के टॉप्स दो मंगलसूत्र लूट लिए। घायल दंपत्ति ने पुलिस चौकी बीनागंज पुलिस चौकी आकर लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई । देवास निवासी संतोष मीना और उसकी पत्नी कमलेश मीना ग्राम जमुनिया स्थित अपनी ससुराल में बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे । इसी दौरान उनके साथ ये घटना कारित हो गई।