चांचौड़ा। बीनागंज के रामलीला मैदान में रोज ही स्थानीय लोगों द्वारा कचरे का ढेर लगा दिया जाता है। जिसे नगर परिषद के स्वच्छता कर्मी रोज सुबह साफ कर देते हैं लेकिन शाम तक वहां फिर से कचरा फैल जाता है। सराय के पास रामलीला मैदान के नाम से विख्यात एकीकृत कन्या माध्यमिक शाला स्थित है। इसी मैदान में आंगनवाड़ी के साथ-साथ रामलीला का मंच भी यही पर स्थित है। यहां बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ने आती है, अध्यापक भी आते हैं। रोजाना सफाई कर्मी आते हैं। सारा कचरा उठाकर ले जाते हैं लेकीन शाम तक फिर कचरे का ढेर लग जाता हैं। आए दिन कचरे को लेकर शिक्षको का भी विवाद होता रहता है। सफाई कर्मियों का कहना है कि ये कचरा आसपास के दुकानदारों द्वारा फेंका जा रहा है।यहीं मैदान में रामलीला का पक्का स्टेज बना हुआ है। इस मंच पर नगर के गणमान्य लोग प्रतिदिन योग करने आते हैं। मैदान में पसरी हुई गन्दगी को देखकर चुपचाप आगे निकल जाते हैं। इस गन्दगी को देखकर भी अनदेखा करने वालों में पार्षद से लेकर कई नेता और समाजसेवी भी हैं।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी