ब्यावरा। महंगाई के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र में दूसरा दिवस जोकि ग्राम गादिया से प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम विधायक रामचंद्र दांगी के नेतृत्व में गादिया विद्युत मंडल का घेराव किया गया जिसमें बताया क्षेत्र में बढ़ती बिजली कटौती एवं मनमाने बिल वसूली वह ट्रांसफार्मरों की क्षमताओं को लेकर उप महाप्रबंधक नरसिंहगढ़ से मांग रखी गई व्यवस्था सुधारने के बारे में चर्चा की तभी उनके द्वारा आश्वासन दिया गया की अति शीघ्र व्यवस्था बेहतर होगी इसके पश्चात “जनजागरण पद यात्रा” शंकरपुरा मानपुरा चारपुरा आंदलहेड़ा मैं पहुंची जन जागरण यात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा कई समस्याएं बताई गई जिसमें विद्युत बिल अधिक आना सड़कों का खराब होना आवास समय पर नहीं मिलना आवास की राशि उपलब्ध नहीं हो ना एवं बढ़ती बेरोजगारी से लोग जूझ रहे एवं ग्रामीणों ने कहा साहब महंगाई बहुत बढ़ गई है आटा दाल घी तेल के भाव अब पता चले हैं साथ ही कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ जनों ने आम सभाओं के माध्यम से भी ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार के कारण बढ़ती महंगाई वह प्रदेश और देश मैं बढ़ रही समस्याओं से लोगों को अवगत करवाया जन जागरण यात्रा में शामिल पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर भारत वर्मा ,प्रदीप सादानी, जिला पंचायत सदस्य चंदर सिंह सोंधिया,गादिया ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बना, ब्यावरा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र यादव, भंवर सिंह धाकड़ ,ज्ञानू विजय वर्गीय फरीद अंसारी,मंडल अध्यक्ष प्रहलाद यादव,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु खटाना , एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल दांगी, जय जगताप मोहन जाट ,कैलाश बारोट, फुल सिंह वर्मा,कैलाश कुशवाहा राधेश्याम धनगर, शिव दांगी अमन अरोरा , लक्की दांगी सोहेल खान,चंदन गोस्वामी गोविंद वैष्णव, विजय दांगी, नितेश यादव , महेश सोंधिया राहुल जाटव, राधेश्याम सोंधिया राजू गुर्जर, बाबू पुनिया, आशीष यादव, लोकेश चौधरी , शिव अहिरवार ,जगदीश सेन ,महेश नागर, राधे सोंधिया आदि समस्त वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता शामिल हुए
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी