thedmnews.in बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पेडमेन’ की इन दिनों खूब चर्चा है। मुरुगनाथम की बायोपिक पर आधारित इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय सोमवार को अहमदाबाद आए। राणीप पीवीआर थिएटर में फिल्म का प्रमोशन था। यहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने फिल्म की झलक देखी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म को गुजरात में टैक्स फ्री करने पर विचार किया जाएगा। अक्षय, गुजरात में आपका स्वागत है….
इस अवसर पर सीएम ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के मामले में गुजरात हमेशा से ही आगे रहा है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार महिला एवं बाल कल्याण मिनिस्टी बनाई थी। महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करने वाली जिस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार आए हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने पेडमेन फिल्म के लिए अक्षय कुमार को हार्दिक अभिनन्दन किया। विशेषकर फिल्म को गुजरात में टैक्स फ्री करने पर विचार विमर्श करने का आश्वासन भी दिया। thedmnews.in
समाज को संदेश देती फिल्म ‘पेडमेन’
अक्षय कुमार की फिल्म पेडमेन अरुणाचल के मुरुगनाथम की बायोपिक पर आधारित है। इसमें अक्षय ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार महिलाओं को पीरियर्ड के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर जागृति लाने काम करते हैं। फिल्म में महिलाओं के लिए सेनेटरी नेपकिन बनाने वाली मशीन बनाकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने के लिए मुरुगनाथम के संघर्ष को बताते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल राधिका आप्टे ने किया है। फिल्म में सोनम कपूर का भी महत्वपूर्ण रोल है।thedmnews.in