शा.कन्‍या.उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय



डेस्क। राघौगढ़ में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवसराघौगढ़बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के प्राचार्य संजय कुमार जैन द्वारा विद्या की देवी सरस्वती एवं चाचा नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की कक्षा 9 वीं से 12 वीं की छात्राओं ने विविध शीर्षक जैसे स्वच्छता, बाल श्रम, बालिका शिक्षा आदि विषयों पर रंगोली बनायीं। व्यवसायिक शिक्षा ब्यूटी एंड वैलनेस की छात्राओं द्वारा मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। बालिकाओं ने गीत – देश रंगीला, शिव तांडव, आदिवासी नृत्य, तेरी मिट्टी में मिल जावां, घूमर, आदि पर सुन्दर व मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। अपने भाषणों में छात्राओं ने चाचा नेहरू के जीवन का वर्णन किया। छात्रा कु. जया ओझा ने प्रश्न मंच कर आयोजन का बच्चों का सामान्य ज्ञान बढाया। इस अवसर पर उपस्थित बी. आर. सी. सी. राघौगढ़ सुधीर कुमार शर्मा ने महान विभूतियों चाचा नेहरु व विरसा मुंडा के जीवन चरित्र व उपलब्धियों से बच्चों को अवगत कराया। प्राचार्य संजय कुमार जैन ने चाचा नेहरु के आदर्शों को जीवन में अपनाने की बात कही तथा सभी छात्राओं की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। चाचा नेहरु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए व प्रेरणा गीत “आ चल के तुझे में लेके चलूँ एक एसे गगन के तले” गाकर कार्यक्रम का सफल व रोचक संचालन अरविन्द श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की मंजू चंद्रावत, रश्मि शर्मा, सत्येन्द्र कुशवाह, श्रीमति ममता रमन, शहजाद खान, कविता ओझा, श्रीमति रानू मुद्गल, शाहिना खान, अनामिका वर्मा, कु. मोना सिंघल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान्न वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *