राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
गुना जिले की चांचौड़ा तहसील के अन्तर्गत ग्राम पैंची मैं पुलिस चौकी बनवाने की मांग फिर जोर पकड़ रही है। गांव के दिलीप मीणा द्वारा पूर्व विधायक ममता मीना को पत्र सौंपकर गांव में पुलिस चौकी बनवाने की मांग की गई है।
दरअसल जन्मभूमि पुण्यभूमि पैंची नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप पर इस मुहिम की शुरुआत हुई है। इस ग्रुप की एडमिन गांव की बहू आरती जैन ने ही ग्रुप पर अपने विचार रखे जिस पर ग्रामवासियों ने अमल करने का फैसला कर लिया है। अपनी मांग के समर्थन में ग्राम वासियों द्वारा 1 दिसंबर को मोटरसाइकिल रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री से गांव में पुलिस चौकी खुलवाने की मांग की जाएगी।
पूर्व में अभिषेक जैन एडवोकेट द्वारा भी लगातार गांव में पुलिस चौकी अथवा पुलिस सहायता केंद्र बनवाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पूर्व विधायक ममता मीना को सोंपे गए पत्र में गांव में उप कृषि उपज मंडी में क्षेत्र के किसानों द्वारा अपनी उपज बेचने हेतु लाए जाने एवं कृषि उपज मंडी के माध्यम से लाखों रुपए का व्यापार होने तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में करोड़ों रुपए का लेनदेन और जैन मंदिर एवं सनातन परंपरा के मंदिरों की सुरक्षा का हवाला देते हुए गांव में आपराधिक तत्वों के संरक्षण में चोरी एवं लूटपाट वारदातों में कमी आने का तर्क दिया गया है। पत्र में जुए सट्टे एवं अवैध शराब का व्यापार तथा गांव के मार्गों से लकड़ी के परिवहन जैसे अवैध कृत्यों की रोकथाम हेतु भी पुलिस चौकी बनाने का आधार बताया गया है। तहसील का विस्तार ग्राम पाखरियापुरा राष्ट्रीय राजमार्ग तक है। राजगढ़ जिले की सीमाओं से सटी ग्राम पंचायत के निवासियों को चाचौड़ा थाना अथवा बीनागंज चौकी की दूरी अधिक होने के कारण भी अपराधों की रिपोर्ट दर्ज कराने में कठिनाई होती है तथा दूरी अधिक होने के कारण पुलिस द्वारा क्षेत्रों में नियमित गस्त भी नहीं की जाती है।
पुलिस चौकी की मांग को लेकर मोटरसाइकिल रैली
व्हाट्सएप ग्रुप से शुरू हुई इस मुहिम के तहत 1 दिसंबर को मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर गांव में पुलिस चौकी खोलने की मांग की जाएगी। गांव के युवकों द्वारा प्रशासन को इसकी पूर्व सूचना लिखित में देने का तय किया गया है।
अपराध का ग्राफ हर बार आता है आड़े-
पूर्व में अभिषेक जैन एडवोकेट के द्वारा जन शिकायत निवारण एवं सीएम मोनिट तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से गांव में पुलिस सहायता केंद्र खुलवाने की मांग की गई थी परंतु पुलिस विभाग के द्वारा गांव में कम अपराध होने का आधार बताकर श्री जैन के आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। गांव वासियों का तर्क है की गांव में अवैध शराब, जुए, सट्टे एवं लकड़ी की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है परंतु पुलिस की निगरानी ना होने से अपराध दर्ज नहीं हो पाते हैं। गांव में पुलिस चौकी खुलने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहेगी साथ ही स्थानीय गुंडों से आमजन को संरक्षण प्राप्त होगा।
पूर्व विधायक करेंगी गृह मंत्री से मांग-
पूर्व विधायक ममता मीना के 26 नवंबर को गृह मंत्री के प्रवास के दौरान पैंची में पुलिस चौकी खुलवाने का प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया है। पूर्व विधायक के द्वारा पुलिस अधीक्षक से भी इस संबंध में चर्चा की गई है।
अपराधिक घटना से सहमे ग्रामीण
दो दिन पूर्व ही पेंची निवासी राजेन्द्र लोधा अपने घर के पीछे स्थित खलिहान में सोया हुआ था कि रात १२ तीन बदमाशों ने उसे बुरी तरह से पीटा और ट्रेक्टर की बैटरी निकाल ले गए। इस घटना से गांव में दहशत का वातावरण है। घटना के अगले दिन ही पुलिस चौकी खोलने की एक दशक पुरानी माँग ने जोर पकड़ लिया है।