ब्यावरा। युवा शक्ति मंच द्वारा जीवनदायनी अजनार नदी के किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम जूही गर्ग को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य जेएल मारोठिया, राम भील, आकाश छैय्या, अजय गौड़ राहुल भंडारी, प्रतीक अग्रवाल, विनोद भिलाला, हनी विजयवर्गीय, दूर्गेश दांगी, मोहित सेन आदि सदस्य उपस्थित रहे।
