ब्यावरा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(1857) के राट्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष रघुराजसिंह परमार तथा राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी एवं जिले के समाज के वरिष्ठ सरदारों की सहमति से मदरूप सिंह सोनगरा बडोदिया तलाब को वरिष्ठ एवं कुंवर अशोकपालसिंह उमठ पगारी को युवा जिलाध्यक्ष जिला राजगढ़ पद पर मनोनीत किया गया है। श्री उमठ के जिला अध्यक्ष बनने पर राजपूत समाज के जिले सभी राजपूत सरदारों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी एवं वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया।
