कल्याणी बहनों को दोबारा शादी के लिए दो लाख देगी सरकार



सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सोमवार 3 मार्च को कुबेरेश्वर धाम सीहोर में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने व्यास पीठ का पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन-मृत्यु व्यक्ति के हाथ में नहीं है, लेकिन संत धर्म की राह दिखाकर सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर व्यक्ति के जीवन को सार्थक बनाते हैं। धार्मिक, सांस्कृतिक तथा नैतिक मूल्यों की स्थापना तथा समाज और राष्ट्र के निर्माण में संतों और गुरुओं की सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा लोगों में ईश्वर के प्रति आस्था और भक्ति जागृत कर उनका धार्मिक, आध्यात्मिक उत्थान कर रहे है। उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा भोपाल के निकट सीहोर में कुबेरेश्वर धाम की स्थापना कर इस क्षेत्र को एक नई धार्मिक पहचान दी है। उन्होंने कहा कि दुनियां के दो सौ से अधिक देशों में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और सबसे बड़े देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज कुंभ में गंगा स्नान कर पूरी दुनिया को देश की सनातन संस्कृति के प्रति देशवासियों की अटूट आस्था का संदेश दिया है।

उपस्थित लोग

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को सभी संतो का मार्गदर्शन मिला रहा है। समय-समय पर हम और हमारी सरकार उनसे कई अवसरों पर विचार-विमर्श भी करते है। उन्होंने कहा कि संतो से हमें सरकार चलाने का आत्मबल मिलता है जिससे हम अधिक मजबूती के साथ प्रदेश के विकास और नागरिकों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेशभर में गौशालाओं का निर्माण किया है और गौशालाओं में गौमाता के लिए प्राकृतिक परिवेश उपलब्ध करा रहे हैं। गौ-माता परमात्मा की हम पर असीम कृपा है। गौ-माता प्रकृति और परमात्मा के बीच संबंध का सूत्र है। बेसहारा, अशक्त और वृद्ध गौ-माताओं के आश्रय के लिए भोपाल सहित सभी बड़े नगर निगमों में 10 हजार क्षमता की गौ-शालाएं बनाई जाएगी। दुग्ध उत्पादन पर भी प्रोत्साहन स्वरूप बोनस प्रदान किया जाएगा। दस से अधिक गाय पालने वालों को अनुदान दिया जाएगा। गांव-गांव में गोपालन और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही गौशाला चलाने वालों को प्रति गाय 20 रुपये के स्थान पर 40 रुपये का अनुदान देकर गौ-शालाओं को सक्षम बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के काम भी कर रही है। उन्होंने कहा कि कल्याणी बहनों के पुनर्विवाह के लिए दो लाख रुपए देने की प्रदेश सरकार ने घोषणा की है। ताकि बहनों का फिर से घर बस सके और उनके जीवन में खुशियां आए। उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण धार्मिक एवं तीर्थ स्थानों का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में क्षिप्रा का पानी सूख जाता है। अब क्षिप्रा में पूरे साल पानी बहता रहे इसकी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा की सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाने की योजना बनाई गई है। प्रदेश सरकार ने धार्मिक महत्व के 19 स्थानों में शराब की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया इसके साथ ही खुले में मांस विक्रय पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, विधायक श्री सुदेश राय, विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, पिछड़ावर्ग अयोग के सदस्य श्री सीताराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जसपाल अरोरा, कलेक्टर श्री बालागुरू के, एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेंश मेवाड़ा, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *