नागपुर। भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने देश के खेल परितंत्र को मज़बूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप नवी मुंबई में अत्याधुनिक ‘एक्सिस बैंक लक्ष्य शूटिंग क्लब हाई परफॉर्मेंस सेंटर’ (एचपीसी) स्थापित करने के लिए लक्ष्य शूटिंग क्लब (एलएससी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हेड – होलसेल बैंक कवरेज और सस्टेनेबिलिटी, श्री विजय मुलबागल और लक्ष्य शूटिंग क्लब की चेयरमैन, सुश्री सुमा शिरूर ने मुंबई में बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
यह विशेष शूटिंग सेंटर उभरते निशानेबाजों को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, व्यापक एथलेटिक विकास कार्यक्रम और सामुदायिक जुड़ाव गतिविधियां प्रदान करेगा। यह ओलंपिक स्तर के शीर्ष निशानेबाजों को भी तैयार करेगा, और संभावित प्रतिभाओं की खोज के लिए एक खुला और समावेशी मंच बनाने का प्रयास करेगा। इस सहयोग का उद्देश्य भारत को निशानेबाजी खेलों में उत्कृष्टता के लिए वैश्विक मानचित्र पर लाना है।
लक्ष्य शूटिंग क्लब, देश भर के युवा निशानेबाजों के लिए एक प्रसिद्ध प्रशिक्षण केंद्र है और इसकी स्थापना ओलंपियन और अर्जुन तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, सुश्री सुमा शिरुर ने की है। सुमा ने भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक पदक जीतने के लिए प्रशिक्षित किया है।
एक्सिस बैंक इस समझौता ज्ञापन के तहत, लक्ष्य शूटिंग क्लब को एक समग्र केंद्र स्थापित करने के लिए वित्तीय और विकासात्मक सहायता प्रदान करेगा, जिसमें शामिल होंगे:
– एयर राइफल, एयर पिस्टल और सिमुलेटेड 50 मीटर राइफल के लिए दो उन्नत शूटिंग रेंज
– प्रदर्शन विश्लेषण, चोट की रोकथाम और रिकवरी सहायता के साथ एक एकीकृत खेल विज्ञान केंद्र
– एथलीट्स की भावनात्मक और मानसिक भलाई का समर्थन करने के लिए खेल मनोविज्ञान इकाई
– एथलीट्स और कोच के लिए आवासीय आवास और अतिरिक्त प्रशिक्षण सुविधाएं
इस केंद्र में सालाना 400 से अधिक एथलीट्स के आने की उम्मीद है, जिसमें रेज़िडेंट और गैर-रेज़िडेंट दोनों तरह के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसे हर तरह के प्रतिभागियों की आसान पहुंच के लिए तैयार किया गया है और यह पैरा-फ्रेंडली है, जो पैरा-एथलीट्स का समर्थन करता है, जिनमें वे लोग भी शामिल होंगे, जो पहले ही पैरालिंपिक और डेफलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हेड – होलसेल बैंक कवरेज और सस्टेनेबिलिटी, विजय मुलबागल ने इस मौके पर कहा, “हमें भारतीय खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने पर गर्व है। हम भारत में विश्व स्तरीय शूटिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए लक्ष्य शूटिंग क्लब के साथ साझेदारी कर रहे हैं। हमारा मानना है कि यह केंद्र हमारे शीर्ष निशानेबाजों को ओलंपिक स्तर पर सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा और भारत में अगली पीढ़ी की शूटिंग प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में भी मदद करेगा।”
लक्ष्य शूटिंग क्लब की ओलंपियन और हाई-परफॉर्मेंस डायरेक्टर, सुमा शिरूर ने इस अवसर पर कहा, “एक्सिस बैंक के साथ यह साझेदारी बहुत मायने रखती है। यह हमें हमारे सपने के करीब लाती है – एक ऐसा केंद्र जहां प्रतिभाओं को सही समर्थन मिलता है और हर युवा निशानेबाज को लगता है कि उनके पास सफल होने का एक वास्तविक मौका है।’