जबलपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल खान लोहा चोर निकले। उन्होंने एक अन्य साथी शाहरुख खान के साथ मिलकर अंजुमन इस्लामिया स्कूल के नए भवन के लिए रखे स्टॉक में से लोहा चोरी किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लार्डगंज थाना पुलिस ने भाजपा नेता मुजम्मिल और शाहरुख खान के खिलाफ लोहा चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में दोनों आरोपी फरार हो गए हैं।
शहर के मालवीय चौक पर स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल में नई बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है, जिसके लिए चार क्विंटल लोहा सहित निर्माण सामग्री स्कूल कैंपस में रखी हुई है। लोहे के सरिया में से कुछ कम हो रहे थे। सोमवार को स्कूल के कर्मचारी नौशाद ने समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अनवर को इसकी जानकारी दी। पहले तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ, बाद में जब स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो पता चला कि एक ऑटो के साथ स्कूल के अंदर कुछ लोग नजर आ रहे हैं। दोनों ने पहले तो ऑटो में लोहे की रॉड को लोड किया और फिर उसे लेकर चले गए।
स्कूल समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने सीसीटीवी फुटेज के साथ लार्डगंज थाने को स्कूल में चोरी होने की सूचना दी। फुटेज को गौर से देखा गया तो छोटी ओमती निवासी मुजम्मिल खान अपने साथी के साथ लोहा चोरी करते हुए नजर आए। मोहम्मद अनवर की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। लार्डगंज थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है।