thedmnews.in भोपाल । इंदौर जिले में प्रदूषण की रोकथाम करने के लिए प्रशासन आमजनता की मदद लेगा। इंदौर कमिश्नर इंदौर जिले में एक मोबाइल एप लांच करने जा रहे है जिसके जरिए आमजनता को जिले में वायु, ध्वनि और जल प्रदूषण की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी। thedmnews.in
thedmnews.in यह एप सिटीजन कार्प फाउंडेशन इंदौर ने तैयार किया है। सिटीजन कार्प फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राकेश जैन ने प्रदेश टुडे से चर्चा में बताया कि गूगल प्ले स्टोर से यह एप एंड्राइड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। एप का नाम पॉलूशन मीटर रखा गया है। इस एप को डाउनलोड कर कोई भी आम नागरिक इंदौर के पोलोग्राउंड और पीथमपुर में वायु प्रदूषण की ताजा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। हर पंद्रह मिनट में यह जानकारी अपडेट की जाएगी। इसके अलावा इंदौर जिले और आसपास से गुजरने वाली नदियों में खान नदी, ताप्ती और नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों में कितना प्रदूषण है इसकी जानकारी भी मोबाइल एप पर ली जा सकेगी। यह जानकारी हर माह अपडेट की जाएगी। शहर में ध्वनि प्रदूषण की अलग-अलग क्षेत्रों में स्थिति भी इस मोबाइल एप पर देखी जा सकेगी। आम आदमी किसी भी स्थान पर हार्न, भोंपू और अन्य ध्वनि प्रदूषण को रिकार्ड कर रियल टाइम मोबाइल एप पर संबंधित स्थान के साथ डाल सकेगा। इससे लोगों को उस ध्वनि के डेसिबल की जानकारी भी मिलेगी। आमजन समझ सकेंगे कि किस क्षेत्र में कितने डेसीबल का ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। इस मोबाइल एप को जारी करने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि आमजन समझ सके कि किस स्थान पर वायु, ध्वनि और जल प्रदूषण की क्या स्थिति है। इसके जरिए आम नागरिकों को ध्वनि, जल और वायु प्रदूषण कम करने के लिए सहयोग भी मांगा जाएगा। मोबाइल एप पर ई एण्ड टी स्पेशलिस्ट की इन प्रदूषण से होने वाले नुकसान की जानकारी भी रहेगी।www.thedmnews.in