इन जगहों पर हुई पैडमैन की शूटिंग



thedmnews.in इंदौर। अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म पैडमैन शुक्रवार को रिलीज हो रही है। यह फिल्म मप्र के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसकी ज्यादातर शूटिंग इंदौर संभाग के आसपास हुई है। फिल्म में अक्षय महेश्वर के घाट पर साइकिल चलाते हुए तो कालाकुंड रेलवे स्टेशन पर सोनम के साथ ट्रेन में दौड़कर चढ़ते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में चोरल नदी के दृश्य भी दिखाई देंगे। इंदौर के आसपास एक महीने से ज्यादा समय तक अलग-अलग जगहों पर अक्षय कुमार और उनकी टीम ने फिल्म की शूटिंग की थी।thedmnews.in

एक महीने से ज्यादा समय तक चल शूटिंग
– मप्र में फिल्म पैडमैन की शूटिंग एक महीने से ज्यादा समय तक चली। इस दौरान महेश्वर में फिल्म का अधिकतर भाग फिल्माया गया।
– महेश्वर के अलावा मांडू और धामनोद में भी कुछ दृश्य शूट किए गए।
– फिल्म में कई सीन में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे को साइकिल पर बिठाकर आते हुए दिखाई दिए।
– फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा यहां पहुंचे थे। लोग अक्षय कुमार की एक झलक पाने को बेताब रहते थे।

झाडू लगाने से साइकिल चलाने तक के दृश्य फिल्माए गए…
– गतवर्ष अप्रैल- मई में अक्षय कुमार और उनकी टीम ने यहां पैडमैन की शूटिंग की थी। इस दौरान वे कभी अक्षय झाडू लगाते हुए दिखे तो कभी राधिका को बिठाकर साइकिल चलाते हुए।
– फिल्म की शूटिंग के अंतिम दिन देर रात तक कई सीन फिल्माए गए थे। इस दौरान एक कच्चे मकान के बाहर अक्षय के झाड़ू लगाने के बाद कमरे के अंदर के दृश्य फिल्माए गए थे।
– इसके बाद कालाकुंड रेलवे स्टेशन पर फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे। इसमें अक्षय और सोनम केे ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर कुछ शूट कि गए थे।
– बड़वाह के छोटे-से गांव थरवर में सोनम महिलाओं को सेनेटरी पैड के फायदे बताती नजर आईं तो अक्षय कुमार उनके साथ सेनेटरी पैड की आॅर्गनाइजेशन का उद्घाटन करते दिखे थे।
– गांव के किशोर अग्रवाल के गोदाम को यूनिट ने सेनेटरी पैड की छोटी फैक्ट्री में तब्दील कर दिया था। हरीशचंद नागर के घर के बरामदे में अन्य सीन शूट किए गए थे। www.thedmnews.com

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *