thedmnews.com अजय देवगन ने अभी हाल ही में ‘गोलमाल सीरीज़’ की चौथी फिल्म की थी. फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. उसके बाद उन्होंने नाना पाटेकर को लेकर अपनी पहली मराठी फिल्म ‘आपला मानूस’ प्रोड्यूस की थी. अब अजय एक बार फिर चिर-परिचित गर्म-मिजाज़ अफसर के रूप में लौट रहे हैं. फिल्म का नाम है ‘रेड’. लाल वाला रेड नहीं छापा वाला जिसे अंग्रेजी में Raid लिखते हैं. फिल्म 16 मार्च, 2018 को रिलीज होनी है.
इस फिल्म में अजय उत्तर प्रदेश के इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक के रोल में नज़र आएंगे. अमय बहुत ही जाबड़ अफसर है. इसलिए उसे खास तौर पर एक बड़े काम के लिए बुलाया गया है. वो बड़ा काम है एक ऐसे आदमी के घर छापामारी, जिससे पंगा लेने में पूरा महकमा घबराता है.
उस आदमी का नाम है रामेश्वर सिंह. इस किरदार को निभा रहे हैं सौरभ शुक्ला. ‘इस घर में कोई सरकारी आदमी मच्छर मारने नहीं आ सकता. तुम रेड मारने आए हो’. रामेश्वर सिंह इसी डायलॉग से अमय पटनायक का स्वागत करते हैं. मतलब इस आदमी का इलाके में बहुत भौकाल है.
ट्रेलर की शुरुआत में ये बताया जाता है कि ये फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म में दिखाई जा रही छापेमारी साल 1981 में लखनऊ में घटती है. इसे सबसे लंबी छापेमारी भी कहा जाता है. लेकिन यहां एक झोल है. जहां तक असल घटनाओं से प्रेरित होने की बात है तो ये फिल्म दो अलग-अलग साल में, दो अलग-अलग जगहों पर घटी घटनाओं को मिलाकर बनाई हुई लगती है.
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी