भारत के बाद अब पाकिस्तान में भी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध हो रहा है. करीब दो हफ्ते पहले सेंसर की मंजूरी के बाद पाकिस्तान में फिल्म रिलीज की गई थी. अब फिल्म में मुसलमानों की गलत छवि दिखाने के लिए लाहौर हाई कोर्ट में फिल्म पर बैन लगाने के लिए याचिका दायर की गई है, जिसके बाद पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड को एक बार फिर से फिल्म का रिव्यू करने को कहा गया है.
पंजाब सेंसर बोर्ड फिल्म को फिर से रिव्यू करेगी और इसके लिए पूरे बोर्ड को मीटिंग के लिए बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, ‘हालांकि पंजाब सेंसर बोर्ड की तरफ से लिखित ऑर्डर नहीं मिला है, लेकिन यह बात तब सामने आई जब सदस्यों को फुल बोर्ड मीटिंग के लिए लेटर मिला. पद्मावत को रिव्यू करने के लिए फुल बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है. फिल्मों के सीन और डायलॉग देखने के बाद फिल्म के बैन पर फैसला लिया जाएगा.’
भारत में भी हो चुका है विरोध
इसके पहले भारत में भी फिल्म को लेकर जबरदस्त विरोध किया गया था. श्री राजपूत करणी सेना का कहना था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ड्रीम सीक्वेंस भी है. श्री राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने भंसाली और दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकी भी दे दी थी. हालांकि कुछ दिनों पहले श्री राजपूत करणी सेना- महाराष्ट्र ने चिट्ठी लिख अपने विरोध को वापस ले लिया. भारत में फिल्म को चार राज्यों में बैन कर दिया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद फिल्म से बैन को हटा लिया गया था. हालांकि मन्टी प्लैक्स संगठनों के पीछे हटने के बाद फिल्म राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश और गुजरात में रिलीज नहीं हुई.
‘पद्मावत’ बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी तक भारत में 225.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं.