“विदेशी मुद्रा भंडार” रिकॉर्ड स्तर पर, 7 दिन में आए इतने करोड़ रुपये



 

thedmnews.in मोदी सरकार के राज में देश का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से बढ़ते हुए अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. 2 फरवरी को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार रेकॉर्ड 421.91 बिलयन डॉलर (27.42 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है. इसका मतलब साफ कि दुनिया में कोई भी आर्थिक संकट आने पर भारत कड़ा मुकाबला कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए एक साल का मुद्रा भंडार है. के पास मुकाबले का सामना करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कर सकता है. अगली स्लाइड में जानिए सिर्फ 7 दिन में कितने करोड़ रुपये बढ़ गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार…thedmnews.in

दो फरवरी को समाप्त सप्ताह में 412 करोड़ डॉलर (26,780 करोड़ रुपये) बढ़कर 42,191 करोड़ डॉलर (27.42 लाख करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.इससे पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर बढ़कर 41,789 करोड़ डॉलर (27.16 लाख करोड़ रुपये) हो गया था.  अगली स्लाइड में जानिए क्यों बढ़ रहा है भारत का मुद्रा भंडार..

thedmnews.in  डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के कारण भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ता जाएगा.उसने कहा कि यदि सरकार की ओर से कोई गतिरोध पैदा करने वाला फैसला नहीं हुआ तो लगातार नए स्तर को छुएगा. इसका फायदा रुपये की बढ़त में देखने को मिलेगा. पिछले साल रुपये ने छह फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की थी. डीबीएस ने कहा कि विदेशी भंडार में वृद्धि भारत को बाहरी संकटों से सुरक्षा देगी. निम्न चालू खाता घाटा और अधिक विदेशी मुद्रा भंडार बाहरी जोखिमों से भारत के प्रभावित होने की आशंका कम करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *