मध्यप्रदेश में पहली बार पुलिस कैलेंडर, ये है इसकी खास बात



thedmnews.in इंदौर। आलीजपुर पुलिस के द्वारा अपना कैलेण्डर निकाला गया है। कैलेण्डर को खासतौर से पुलिस की कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे पुलिस ड्यूटी के दौरान इससे मदद मिल सके। कैलेंडर में विशेष रूप से भगोरिया और कट्ठीवाड़ा के नूरजहां आम के चित्रों को जगह दी गई है। यह पहला मौका है जब इस तरह का प्रयास पुलिस की तरफ से हुआ है।

पुलिस के द्वारा नवाचार के तहत आलीराजपुर पुलिस कैलेण्डर बनाया गया है। कैलेण्डर का विमोचन 8 फरवरी 2018 को पुलिस नियंत्रण कक्ष इंदौर में हुई अपराध समीक्षा मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय कुमार शर्मा के द्वारा झोन के पुलिस अधीक्षकों की उपस्थित में किया गया। इस कैलेण्डर के विमोचन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा, उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन एके पाण्डे, पुलिस अधीक्षक धार वीरेन्द्रसिंह, पुलिस अधीक्षक झाबुआ महेश चन्द्र जैन, पुलिस अधीक्षक खरगोन डी. कल्याण चक्रवर्ती, पुलिस अधीक्षक खण्डवा नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक बड़वानी विजय खत्री, पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर पंकज श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर सीमा अलावा उपस्थित थे।

कैलेण्डर का विमोचन करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर अजय कुमार शर्मा द्वारा आलीराजपुर पुलिस की इस पहल की सराहना की गई। साथ ही अन्य उपस्थित अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों के द्वारा भी इस पहल की प्रशंसा की गई।

thedmnews.in

इंदौर जोन में सर्वप्रथम आलीराजपुर पुलिस के द्वारा तैयार किए गए कैलेण्डर में जिले का सामान्य परिचय, आलीराजपुर जिले से जुड़ी सांस्कृतिक कलाकृति, जिले के अन्य प्रसिद्ध पर्यटनस्थलों आदि व गतवर्ष 2017 में आलीराजपुर पुलिस के द्वारा की गई गतिविधियों को माहवार प्रदर्शित किया गया है। साथ ही वर्ष 2018 में भविष्य के लिए प्रस्तावित आलीराजपुर पुलिस की गतिविधियों व पुलिस कार्यवाही के लिए प्रस्तावित सांख्यीकीय विश्लेषण थानावार/अनुभागवार चार्ट भी माहवार बनाया गया है। एएसपी सीमा अलावा ने बताया कि कहने को आलीराजपुर छोटा सा जिला है पर यहां की संस्कृति और प्रकृति ने इतना कुछ दिया है कि ऐसे कैलेंडर कम पड़ जाए। इसमें न सिर्फ हमने यहां की संस्कृति अपितु पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग को भी जगह दी है।

 

सामन्यत: हर कैलेंडर में सरकारी अवकाश चिन्हित होते है, जैसा कि आप सब जानते है इन अवकाश से पुलिस को ज्यादा लेना देना नहीं होता क्योंकि हमें इसकी आदत नहीं है, जब जरूरी काम हो बिना किंतु परन्तु के अवकाश मिल जाना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है, बल्कि ये अवकाश तो हमारे काम के घंटे और बढ़ा देते है, क्योंकि बाकि सभी हमें छोड़कर जो इन अवकाश का मजा लेंगे उन्हें हमंे ही संभालना होगा। अब चाहे होली की छुट्टी हो या दीवाली क्या फर्क पड़ता है। शिवरात्रि, नवदुर्गा पूजा, मेले, भगोरिया, क्रिसमस, ईद, रामदेव मेले आदि सभी जगह पुलिस को अपना इंतजाम लगाना है, यह इस केलेण्डर में चिन्हित किया गया है इसमें सभी लोग केलेंडर का माह बदलते ही यह देखते है कि इस महीने कितनी छुट्टी लगातार आ रही है। 2 सीएल लेने पर कितने दिन बाहर जा सकेंगे, लेकिन पुलिस ऐसा नहीं सोचेगी, इसका महीना बदलते ही यह परिलक्षित होगा कि इस माह में किसका वार्षिक निरीक्षण है व इस महीने पुलिस को क्या प्रोग्राम करना है, माइनर और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में कितनी पीछे है। सबसे बड़ी बात पुलिस यदि छुट्टी लेने का मन बना रही हो तो यही कैलेंडर उसे चेतावनी भी प्रदर्शित करेगा कि इस महीने बहुत काम है।

कुछ नया करने की इच्छा शक्ति को लेकर आलीराजपुर पुलिस ने इसे किया इसके लिए प्रभारी ओएम उनि रमेश मौर्य, उनि फिंगर प्रिण्ट नीलम, सूबेदार शिवम व प्रआर नीतिन का सराहनीय सहयोग रहा है। साथ ही कैलेण्डर प्रीटिंग के सदस्य उज्जैन के अता और मोना जिन्होंने इसे मूर्त रूप दिया। तत्काकिन पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर हाल पुलिस अधीक्षक जिला डिण्डोरी कार्तिकेयन का यह आइडिया था और वर्तमान पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने इसे मूर्त रूप दिया।  thedmnews.in

 

 

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *