thedmnews.in उज्जैन। वैलेंटाईन डे से पूर्व अरिहंत परिसर में महिलाओं ने इसे उत्सव के रूप में मनाया। रेड थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाएं हाथों में लाल गुलाब, लाल गुब्बारे, दिल लेकर पहुंची जो एक दूसरे को भेंट किए। इस अवसर पर प्रियंका गादिया, रेखा गर्ग, रेणु माहेश्वरी, सुनीता गर्ग, हेमा कोठारी, शशि अग्रवाल, रचना पंवार, मोना माहेश्वरी, अंजली कोचर, रजनी हरभजनका, मीनू अरोड़ा, सोनिया अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।
दोस्तों के साथ शेयर करें।