thedmnews.in इंदौर। सांची के दूध में मिलावट और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर है, जिस पर शुक्रवार 9 फरवरी को सुनवाई हुई। मामले में लगातार दूसरी बार सांची प्रबंधन ने याचिका में उठाए सवालों का जवाब पेश नहीं किया। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हर हाल में दो सप्ताह में जवाब पेश किया जाए। शासन को भी इसी अवधि में स्थिति साफ करना है।thedmnews.in
जस्टिस पीके जायसवाल और जस्टिस वीरेंदर सिंह की डिविजन बेंच के समक्ष इस जनहित याचिका की सुनवाई हो रही है। याचिकाकर्ता प्रमोद द्विवेदी की ओर से अधिवक्ता मनीष यादव पैरवी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सांची के दूध में मिलावट को लेकर पिछले दिनों मामला सामने आया था। मिलावट वाले सैंपल भी टेस्ट के लिए लैब भेजे गए थे। लोगों के स्वास्थ्य के साथ सांची द्वारा खिलवाड़ करने की बात सामने आई थी, हालांकि सांची के कर्ताधर्ताओं ने पल्ला झाड़ लिया था मगर जिम्मेदार लगातार सफाई देते नजर आए थे।
दोस्तों के साथ शेयर करें।