इंदौर। नगर निगम इंदौर के द्वारा शहर में दूसरा सेल्फी पॉइंट पलासिया चौराहे पर तैयार किया गया है। इसे छह लाख रुपए से बनाया गया है। शहरवासी यहां आकर अपनी पसंद की सेल्फी खेंच सकते है। पहला सेल्फी पॉइंट कृष्णपुरा छत्री के पास हैश टैग इंदौर के नाम से बना हुआ है। सेल्फी पॉइंट को लेकर इंदौरवासियों में क्रेज देखा जा रहा है। लोग यहां अपनी फोटो लेने पहुंच रहे है। निगम फूटी कोठी चौराहे और भंवरकुआं पर भी ऐसे दो पॉइंट विकसित करने की तैयारी में है। जिसके बाद शहर में कुल चार सेल्फी पॉइंट हो जाएंगे।THEDMNEWS.IN
