thedmnews.in अपने अब तक के जीवन में कभी किसी काम से समझौता नहीं करना पड़ा। लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए समझौता करना जरूरी हो जाता है। इस स्थिति में अपने लिए एक दायरा तय करें। यह सुनिश्चित करें कि किसी भी मुद्दे पर एक तय सीमा से बाहर कॉम्प्रोमाइज नहीं करना है। किसी भी काम को करने से पहले अपने आपसे सवाल करें कि आप जो करने जा रहे हैं, उसके लिए कहीं आपको खुद से समझौता तो नहीं करना पड़ रहा है?
पैशन के साथ आगे बढ़ना होगा
मैंने उसी काम को करना बेहतर समझा जो मेरे दिल के करीब है। जब कभी मुझे लगा कि किसी फिल्म विशेष के लिए मैं सही नहीं लिख रहा तो मैंने उस फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया। क्योंकि काम में सफलता तभी मिल पाती है जब आप उससे दिल से जुड़ते हैं। इसलिए वही काम करें जिसे आप अपना पैशन मानते हैं और जो आपके दिल के नजदीक है। ऐसे काम को करने में अापकी रुचि दोगुनी होती है और आप उसे बेहतर तरीके से अंजाम दे पाते हैं।
तय कीजिए कहां जाना है
आज हम उस स्थिति में हैं जहां पर रुके रहना संभव नहीं है। आपको लगातार चलना होगा। वक्त भी रुकता नहीं है, इसलिए हमें फैसला करना है कि हमें आगे की ओर जाना है या पीछे लौटना है। ऐसे में दूसरों का अनुभव काम आ सकता है। अब वे अक्लमंद हैं जो दूसरों के तजुर्बे से सीखकर आगे बढ़ रहे हैं।
समय के साथ बदलना जरूरी है
किसी ने खूब लिखा है कि सिर्फ मूर्ख और मृत लोग समय के साथ बदलाव पसंद नहीं करते। इसलिए अगर जिंदा हैं तो वक्त के साथ बदलाव बेहद जरूरी है। बदलाव का अर्थ यह नहीं है कि आप अपने पीछे की सभी चीजों को छोड़कर आगे बढ़ जाएं बल्कि इसका मतलब है कि समय के साथ नए तरीकों को अपनाएं। आगे बढ़ने के लिए ऐसा करना जरूरी है।
हर काम में अपना बेस्ट दीजिए
जब भी कोई काम करें तो उसमें अपनी ओर से बेस्ट देने की कोशिश करें। किसी काम को करने के समय उसके हर पहलू को जांच लें। मैं गाना लिखते वक्त पूरी तल्लीनता से गाना लिखने में लगा रहता हूं। एक बार गाना पूरा करके लोगों को सुपुर्द करने के बाद उस गाने पर सोचने की बजाय मैं अगले काम की फिक्र करता हूं। यही रवैया आपको कामयाबी की ओर ले जाता है। हां, लेकिन सफल इंसान बनने के पहले एक अच्छा इंसान जरूर बनें। तभी सही मायनों में कामयाब होंगे।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी