thedmnews.in सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए लगातार ब्लॉगिंग व पोस्ट डालना अब काफी महत्वपूर्ण है। चूंकि इंटरनेट पर यह काम ज्यादातर इंग्लिश में होता है। ऐसे में जरूरी है कि आपका अंग्रेजी का कंटेंट सही व गलतियों से मुक्त हो। तभी रीडर्स आपके कंटेंट से कनेक्ट हो पाएंगे। लेकिन हर बार कंटेंट को प्रूफ रीड और एडिट करने में काफी समय लगता है। साथ ही कई बार गलतियां भी पकड़ में नहीं आतीं। ऐसे में आपके समय की बचत और बेस्ट कंटेंट तैयार करने के लिए कई वेबसाइट्स मौजूद हैं जो आपके लिए प्रूफ रीडिंग व ग्रामर चेक करने का काम करेंगी।
वर्ड काउंटर
कई बार कंटेंट लिखते हुए हम शब्द सीमा से बाहर चले जाते हैं। बड़ा कंटेंट आपको एसईओ रैंकिंग में भी पीछे कर सकता है। Word Counter आपको तय सीमा में लिखने में मदद करती है। साथ ही वर्ड लिमिट के संकेत भी देती रहेगी।
प्रूफरीड बॉट
Proofread Bot के जरिए आप कंटेंट को सीधे प्रूफ रीड कर सकते हैं। इसके लिए कंटेंट को कॉपी करें और इस वेबसाइट पर पेस्ट करें। ग्रामर चेक करने के साथ यहां वाक्यों का सही फ्लो और स्पेलिंग भी चेक होगी। साथ ही अन्य गलतियां भी आपकी पकड़ में आ जाएंगी।
वाया राइटिंग
ViaWriting आपको ग्रामर चेक करने के लिए ग्रामर गाइडलाइन एक्सेस करने की अनुमति देती है। जिसकी मदद से आप कंटेंट की ग्रामर ठीक कर सकते हैं आैर भाषा को सरल भी बना सकते हैं।
बूम एस्से
वेब पर जाने से पहले कंटेंट का एडिट होना जरूरी होता है। ऐसे में Boom Essay न केवल कंटेंट को एडिट करने में आपकी मदद करेगी। बल्कि राइटिंग स्किल्स सीखने में भी काम आएगी।
एस्से रू :EssayRoo पर ऐसे कई ट्यूटाेरियल मौजूद हैं जो आपकी लिखने की शैली को मजबूत करेंगे। लगातार प्रैक्टिस के लिए भी ट्यूटोरियल यहां उपलब्ध हैं। thedmnews.in