वीडियो देख अब तक कई सख्त पिघल गए, प्रिया प्रकाश का आया पहला रिएक्शन…



thedmnews.com नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे से पहले अचानक एक लड़की चर्चा के केंद्र में आ गई। फेसबुक से लेकर वॉट्सऐप स्टेटस तक हर जगह सिर्फ उसी लड़की का वीडियो दिखाई देने लगा. वायरल वीडियो में लड़की जिस अंदाज से प्यार का इजहार कर रही है हर कोई उसे देखकर दीवाना हो गया है. उस लड़की की ‘आंख मारती’ ये आंखे सोशल मीडिया सेनसेशन बन चुकी हैं. आंखों ही आंखों में लड़की -लड़की के बीच चल रहे प्यार के इस इजहार का देश दीवाना हो गया है. वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रहे लड़का-लड़की आंखों ही आंखों में बिना कुछ कहे भीड़ में अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं.वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर एक बात और जोरो पर है कि कौन-कौन इसे देखकर पिघल गया है। हालांकि जो पिघल गए है वे भी खुद को सख्त दिखाने की नाकाम कोशिश कर  रहे है।

इस बीच प्रिया वारियर का ट्विटर पर वीडियो के संबंध में पहला रिएक्शन आया है। प्रिया ने अपने ट्विटर पर लिखा, ”आप सभी को गुड मॉर्निंग. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं ट्रेंड कर रही हूं. ये प्यार और समर्थन दिखाने के लिए आपका शुक्रिया.

 

कौन है प्रिया –
इतना सब देखने सुनने के बाद हर कोई बस यही जानना चाहता है कि ये लड़की आखिर है कौन? ऐसे में इंटरनेट पर छाई इस लड़की का सच जानने के लिए द डीएम न्यूज ने अपनी पड़ताल शुरू की. लड़की का नाम प्रिया प्रकाश वारियर है. 18 साल की प्रिया वारियर असल में मलयाली हीरोइन हैं जो कि ‘Oru Adaar Love’ नाम के फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं.फिल्म के आने पहले ही प्रिया देश में फेमस हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *