DPS बस हादसे के 38 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार,ये है आरोप



डीपीएस हादसे के बाद मृत बच्चों के परिजन लगातार विरोध करते हुए प्रिंसिपल को पूरी घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे, जिसको देखते हुए पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर दिया। सीएसपी जयंत राठौर ने बताया कि प्रिंसिपल सुदर्शन सोनार को स्कूल कैम्पस के बाहर से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद सोनार को विजयनगर थाने में कुछ देर रखा गया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि घटना के इतने दिन बाद पुलिस ने सीबीएसई की गाइडलाइन के उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए सोनार के खिलाफ धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया है। जबकि मृत बच्चों के परिजन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना था कि इस घटना में जब स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य की लापरवाही साफ नजर आ रही है तो ऐसे में प्रशासन ने अब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी।
दोस्‍तों से शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *