thedmnews.in आज यानि 15 फरवरी 2018 को साल का सबसे पहला सूर्य ग्रहण लगा है. खण्डग्रास सूर्य ग्रहण 15 फरवरी गुरुवार मध्यरात्रि 0 0 :25 मिनट पर आरंभ होगा. परम ग्रास 16 फरवरी सुबह 02 :24 मिनट पर और ग्रहण समाप्ति 16 फरवरी सुबह 04 :17 मिनट पर होगी. पौराणिक मान्यता के अनुसार, ग्रहण धरती के वातावरण को अशांत और दूषित करता है. आध्यात्मिक स्तर पर भी ग्रहण एक विशेष घटना है. उस समय वातावरण में रज-तम बढ़ जाता है जिसका मानव पर हानिकारक प्रभाव होता है. सूर्य ग्रहण का प्रभाव लगभग 15 दिनों तक रहेगा. thedmnews.in
इस नकारात्मक प्रभाव को कुछ उपायों से कम किया जा सकता है. दूसरी तरफ शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण के समय दिया हुआ दान, जप, तीर्थ, स्नानादि का फल अनेक गुणा होता है. चंद्रग्रहण की अपेक्षा सूर्य ग्रहण का समय मंत्र सिद्धि, साधनादि के लिए अधिक सिद्धिदायक माना जाता है.
मेष राशि –
सूर्य ग्रहण के बाद सुबह शिव मंदिर में घी के दीये जलाएं. महादेव को जौ चढ़ाएं -ऊं सदाशिवाय नम का जाप करें और शिव स्रोत का पाठ करें. लाल चादर दान करें.
वृषभ राशि –
नारायण मंदिर में चंदन की लकड़ी चढ़ाएं. साबुत मूंग मंदिर में दान करें. ऊं लक्ष्मीकांताय नम: का जाप करें. गंगाजल डालकर स्नान करे और गुड़-रोटी दान करें.
मिथुन –
गणपति को वस्त्र भेंट करें. ऊं गणपताय नम: का जाप करें. गणपति मंदिर की 32 परिक्रमा करें. केले-सेब का दान करें.
कर्क राशि –
ग्रहण खत्म होने के बाद देवी मंदिर में काले चने अर्पित करें. सुहाग की वस्तुएं मां को चढ़ाएं -श्री सर्वसंपदप्रदाय नम: का जाप करें. ब्राहमण को यथाशक्ति भेंट करें.
सिंह राशि –
ग्रहण खत्म होने के बाद शिव मंदिर में तेल के 9 दीये जलाएं -मंदिर में गेंहू भेंट दें -ऊं वामदेवाय नम: का जाप करें. ब्राहमण को पांच वस्त्र दान करें.
कन्या राशि –
लक्ष्मी नारायण मंदिर में दूध चढ़ाएं. गाय के चारे का प्रबंध करें -ब्राहमण को चावल भेंट दें. ऊं नारायण नम: का जाप करें.
तुला राशि –
संतोषी माता को वस्त्र अर्पित करें. छोटे बच्चों को यथाशक्ति भेंट दें. मंदिर में घंटी बंधवाएं -ऊं इंद्राक्षी नम: का जाप करें.
वृश्चिक राशि –
कार्तिकेय भगवान के मंदिर में मोरपंख या लाल झंडा भेंट दें -ब्रहमचारी बच्चों को वस्त्र भेंट करें. ऊं सर्वणभवाय नम: का जाप करें
धनु राशि –
हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाएं. घी का एक दीया जलाएं -ब्राहमण को यथाशक्ति उड़द दान दें -ऊं हं हनुमते नम: का जाप करें. लाल वस्त्र का दान भी कर सकते हैं.
मकर राशि –
कालभैरव मंदिर में तिल का तेल चढ़ाएं -भगवान को काले वस्त्र अर्पित करें -ऊं कालभैरवाय नम का जाप करें. मंदिर के पुजारी को तांबे की वस्तु दान दें.
कुंभ राशि –
राम मंदिर में 5 फल चढ़ाएं -रामायण की 8 पुस्तकें भक्तों में बांटे -ऊं श्री राम जय राम जय जय राम का जप करें -ब्राहमणी को सुहाग की वस्तुएं, वस्त्र दान दें.
मीन राशि –
कृष्ण मंदिर में मुकुट या बांसुरी दान दें. ऊं माधवोमधु नम का जाप करें. पक्षियों को दाना खिलाएं.
दोस्तों से शेयर करेंं।