thedmnews.in मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखाई जाने वाली गोकुलधाम सोसाइटी में माधवी भाभी, दया भाभी से लेकर बबीता जी तक कई भाभियां रहती हैं। हालांकि जेठालाल और दया भाभी इस शो के सबसे फेमस कपल हैं। आज इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं इस शो की एक्ट्रेसेस के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में। thedmnews.in
बीता जी
रियल नाम – मुनमुन दत्ता
कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं। बबीता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं। अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखने वालीं बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। हालांकि उनका ‘बिग बॉस’ फेम अरमान कोहली के साथ नाम जरूर जुड़ा था लेकिन कोहली के बुरे बर्ताव के कारण इनका रिश्ता टूट गया था।
दोस्तों के साथ शेयर करें।