-महाकाल मंदिर में महिलाओं के परिधान को लेकर प्रवेश पर विरोधाभास
www.thedmnews.com दिल्ली. महाकाल मंदिर में राजस्थान की लक्ष्मणगढ़ सीट से विधायक गोलमा देवी मीणा के अपमान का मामला सामने आया है। वे बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए गई थी लेकिन नियमों का हवाला देकर अफसरों ने उन्हें गर्भगृह में नहीं जाने दिया। गोलमा देवी ने भारतीय परिधान लुगड़ा ओड़ रखा था। मामले को लेकर मीणा समाज में विरोध के स्वर मुखर हो गए है। इसे आदिवासी समाज की महिला का अपमान से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
मध्यप्रदेश में मीणा समाज शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सिहरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना का खुलासा करते हुए विरोध जताने की बात कही है। श्री सिहरा के अनुसार भोपाल में रविवार 18 फरवरी को आयोजित हुए मीणा समाज के कार्यक्रम में राजस्थान से पूर्व सांसद किरोड़ीलाल मीणा व उनकी पत्नी विधायक गोलमा देवी मीणा शामिल हुए थे. रास्ते में वे उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए रूके लेकिन प्रशासनिक अफसरों ने नियमों के नाम पर गोलमादेवी को गर्भगृह में दर्शन करने से रोक दिया। उन्हें कहा गया कि आपके वस्त्र इस योग्य नहीं है कि वहां दर्शन करने दिए जाए। आपने साड़ी नहीं पहनी है। जिन वस्त्रों पर महाकाल प्रशासन ने उंगली उठाई है वह वस्त्र भारतीय संस्कृति की पहचान है। पूरे राजस्थान की महिलाएं उस तरह के वस्त्र पहनती है। जिस लुगड़े को गोलमा देवी ने ओड़ के रखा था, उसे महाकाल मंदिर प्रशासन के अफसरों ने स्वीकार नहीं किया और कहा कि ये वस्त्र अलाऊ नहीं है। ये सलवार सूट की श्रेणी में आते है। www.thedmnews.com
फोटो में मंच पर पीले लुगड़े में राजस्थान की विधायक गोलमा देवी मीणा, मध्यप्रदेश की चाचौड़ा सीट से विधायक ममता मीणा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान।
श्री सिहरा ने सोशल मीडिया पर जारी अपने वीडियों में सवाल उठाया है कि क्या ये वस्त्र पूरे मालवा क्षेत्र में नहीं पहने जाते है। क्या पूरे राजस्थान में ये वस्त्र नहीं पहने जाते है। क्या राजपूत समाज के लोग इन वस्त्रों को नहीं पहनते है। अति होने लगी है मध्यप्रदेश में और प्रशासनिक अधिकारियों पर बिल्कुल भी अंकुश नहीं रहा है। सांसद रहे डॉ.किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान से आए, उनके प्रोटोकॉल में एक पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। गोलमा देवी के अपमान का बदला हमें लेना पड़ेगा।
फोटो में डॉ.किरोड़ीलाल मीणा और पीले लुगड़े में गोलमा देवी।
अफसरों पर कार्रवाई की मांग
मामले में ज्ञापन देने का आह्वान समाज बंधुओं से मीणा समाज शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिहरा ने किया है। उनका कहना है कि विरोध लगातार होना चाहिए। सोशल मीडिया पर केवल एक ही बात होनी चाहिए। गोलमा देवी का अपमान हुआ है। मुख्यमंत्री तक ये बात पहुंचना चाहिए। उग्र होकर विरोध करने के पक्षधर हम नहीं है लेकिन हम भारतीय संस्कृति की बात कर रहे है। यदि सरकार जनता के साथ खड़ी होगी तो निश्चित रूप से सरकार संबंधित प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई करेगी।
फोटो में भोपाल में मीणा समाज के कार्यक्रम के दौरान गोलमा देवी के पति और राजस्थान से पूर्व सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान।