इंदौर में लोगों ने नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर नर्मदा की लाइन बिछाने की मांग की
thedmnews.in इंदौर. अभी गर्मी शुरू नहीं हुई है कि उससे पहले ही मध्य प्रदेश के इंदौर में इसके लिए हाहाकार शुरू हो गया है. दरअसल, शहर के नरवल क्षेत्र के रहवासियों ने नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर नर्मदा की लाइन बिछाने की मांग की. रहवासियों का कहना है कि छह महीने पहले पानी की टंकी का निर्माण हो गया था लेकिन नगर निगम ने पाइप लाइन नहीं डाली है जिससे पूरे क्षेत्र में पानी के लिए परेशानी हो रही है. thedmnews.in
रहवासियों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है बोरिंग पर प्रतिबंध होने से लोग बोर भी नहीं करा पा रहे हैं जिससे समस्या और बढ़ती जा रही है.
उधर नगर निगम के ईई संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि अमृत योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को लिया गया है जिसके तहत जल्द ही पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. जिससे गर्मी से पहले लोगों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े.
दोस्तों के साथ शेयर करें।