कोलारस, मुंगावली में तीन हजार अधिकारी-कर्मचारी कराएंगे उप चुनाव



thedmnews.com भोपाल.मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा उप चुनाव के लिए 24 फरवरी को होने वाले मतदान में तीन हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी तैनात किये जाएंगे। कोलारस में 345 पीठासीन अधिकारी और 1380 मतदान अधिकारी मतदान दलों में शामिल किये गये हैं। मुंगावली में 291 पीठासीन अधिकारी और 1164 अन्य मतदान कर्मी मतदान करवायेंगे। इनके अलावा अन्य अमला भी तैनात रहेगा। दोनों ही प्रमुख दलों ने उप चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। सभी को उम्मीद नतीजे अपने पक्ष में आने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *