“हमें राजनीति करनी नहीं आती, कांग्रेस-बीजेपी 24 घंटे हमारे पीछे” : केजरीवाल



thedmnews.in नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस ने छानबीन की थी। दिल्ली पुलिस केजरीवाल के घर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज को जब्त करने गई थी। अब दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के जवाब में आम आदमी पार्टी (AAP) और केजरीवाल ने हमला बोला है। केजरीवाल ने दिल्ली के उत्तम नगर में आयोजित एक रैली में बयान दिया है कि उन्हें राजनीति करनी नहीं आती है और उनको निशाना बनाया जा रहा है। thedmnews.in

AAP ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। आप ने एक विडियो भी जारी किया है जिसमें दिल्ली पुलिस सीएम आवास में तलाशी ले रही है। पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शनिवार को देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने की भी बात कही है।

केजरीवाल ने उत्तम नगर में आयोजित एक रैली में दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर कहा, ‘हम एक ही बात में मात खा गए कि हमें राजनीति करनी नहीं आती है। बीजेपी और कांग्रेस वाले लोग 24 घंटे हमारे पीछे लगे रहते हैं। एलजी के दफ्तर में दो महीने से फाइल लटकी थी, मैं आपके लिए बहुत लड़ता हूं। हमने जो काम किया लोगों के लिए किया, अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। हमने इतने सारे काम किए हैं दिल्ली में, मीडिया वालों ने कुछ नहीं दिखाया। इन लोगों को आपके भले से कोई लेना-देना नहीं है।’  thedmnews.in

इससे पहले भी केजरीवाल ने अपने घर में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ट्वीट किया था कि ‘खूब पुलिस मेरे घर भेजी है। मेरे घर की छानबीन चल रही है। बहुत अच्छी बात है। पर जज लोया के कत्ल के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी?’

आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दिल्ली पुलिस के सर्च अभियान के विडियो भी पोस्ट किए हैं। AAP का कहना है, ‘यह कोई आतंकी कैंप नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास है। सोचिए किस तरह की हिटलरशाही की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पुलिस की कार्रवाई का यह विडियो देखें और अनुमान लगाएं कि किस हद तक चुनी हुई सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है?’

AAP नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आज जो दिल्ली में हो रहा है क्या वह सही हो रहा है? यह मत देखिए कि मुख्यमंत्री के घर पर छापे पड़ रहे हैं, सोचिए जो आज अरविंद केजरीवाल के साथ हो रहा है कल वो आपके साथ भी हो सकता है। इस देश का, इस लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि तानाशाह और गुंडे किस्म की मानसिकता के लोग इस देश की सत्ता और शासन पर काबिज हो गए हैं। जिनका मकसद सिर्फ़ देश में अराज़कता, नफ़रत फैलाना है। हमारे मंत्री और उनके सहयोगियों के साथ दिल्ली सचिवालय में कैमरे के सामने मारपीट की गई। हमारे पास सारे साक्ष्य होने के बावजूद पुलिस की तरफ़ से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या वाकई दिल्ली पुलिस इतनी निष्पक्षता के साथ काम कर रही है।’ thedmnews.in

संजय सिंह ने आगे कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि कल देश के हर जिला मुख्यालय, राज्य मुख्यालय पर इनकी तानाशाही और गुंडागर्दी का विरोध प्रदर्शन करेगी।’

आप नेता आशुतोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सीएम के घर पर दिल्ली पुलिस कमरे में किए गए पेंट के बारे में पूछताछ कर रही है। पेंट का इस घटना से क्या लेना-देना? पुलिस वाले सीएम के घर जाकर पूछ रहे हैं कि यह पेंट कब हुआ और क्यों पेंट हुआ। दिल्ली पुलिस पीड्ब्लयूडी वाले को बुलाने को कह रही है। क्या आप सोच सकते हैं इस बारे में?’

www.thedmnews.com

दोस्‍ताेें के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *