thedmnews.in नई दिल्ली. भारत और कनाडा के बीच 6 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इन 6 महत्वपूर्ण समझौतों में इलेक्ट्रॉनिक्स, पेट्रोलियम, स्पोर्ट्स, कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल पॉलिसी, उच्च शिक्षा और साइंस, टेक्नोलॉजी व इनोवेशन शामिल है। हैदराबाद हाऊस में द्विपक्षीय वार्ता खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम और उनके परिवार के भारत आने पर खुशी जताई। इसमें पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा, ‘हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। आतंकवाद और उग्रवाद हमारे जैसे देशों के लिए खतरा हैं और इन तत्वों से लड़ने के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है।’ thedmnews.in
पीएम ने कहा, ‘कनाडा के साथ अपने सामरिक भागीदारी को आगे बढ़ाने को भारत बहुत अधिक महत्व देता है। हमारे संबंध लोकतत्र, बहुवाद, कानून की सर्वोच्चता और आपसी संपर्क पर आधारित है।’
साझा बयान में पीएम ने शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब उच्च शिक्षा की बात आती है तो भारतीय छात्रों के लिए कनाडा एक महत्वपूर्ण स्थान है। कनाडा में हमारे 1 लाख 20 हजार से भी ज्यादा छात्र हैं। हमने उच्च शिक्षा में बेहतरी के लिए और करार किए हैं, ताकि उच्च शिक्षा के एक्सचेंज में बढ़ोतरी हो सके।’
पीएम के बयान के मुख्य बिंदु
– उत्तर कोरिया और मालदीव की स्थिति की बात करते समय हमारे समान विचार होते हैं।
– कनाडा एक एनर्जी सुपर- पावर है, जो हमारी ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा कर सकता है।
– जो लोग राजनीतिक उद्देश्यों के लिए धर्म का दुरुपयोग करते हैं और अलगाववाद को बढ़ावा देते हैं, उनके लिए
– कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हम उन लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो हमारे देशों की एकता और अखंडता को चुनौती देते हैं।
– कनाडा से भारतीय समुदाय की उपलब्धियों पर हम सभी भारतीयों को गर्व है। मुझे दोनों के बीच और अधिक साझेदारी की उम्मीद है। thedmnews.in
वहीं, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने साझा बयान में कहा, ‘भारत और कनाडा न सिर्फ इतिहास को शेयर करते हैं बल्कि हमारे मूल्यों दोनों देशों के बीच एक प्राकृतिक दोस्ती को प्रोत्साहित करते हैं।’ ट्रूडो ने कहा, ‘जैसा कि कनाडा अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने की कोशिश करता है और व्यापार को अपनी सीमाओं से परे करने के लिए नए अवसरों की तलाश करता है, भारत वाणिज्यिक सहयोग के लिए एक स्वाभाविक साथी और विश्वसनीय दोस्त है।’ thedmnews.in
सुषमा स्वराज से ट्रूडो की मुलाकात
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों (भारत-कनाडा) ने द्विपक्षीय भागीदारी को और मजबूत व गहरा करने के तरीके पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के साथ बैठक हुई, जिसमें दोनों देशों की साझेदारी को मजबूती देने के तरीके पर व्यापक चर्चा हुई।’
www.thedmnews.com
दोस्तों के साथ शेयर करें।
Views:
410