thedmnews.in सुपरस्टार रजनीकांत भले ही राजनीति में आ गए हों, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो फिल्मों से दूर हुए हैं. उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘काला’ का टीज़र गुरुवार को लॉन्च हुआ. खबर लिखे जाने तक इसे यूट्यूब पर 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पीए. रंजीत द्वारा निर्देशित ‘काला’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) से भागकर मुंबई पहुंचता है और धारावी का पावरफुल डॉन बन जाता है. टीजर की शुरुआत नाना पाटेकर के डायलॉग से होता है, जिसमें वो पूछते दिख रहे हैं: “ये काला कैसा नाम है?” thedmnews.in
इसके अगले सीन में ब्लैक शर्ट और धोती पहने करीकाला उर्फ काला नज़र आता है, जो जुर्म के खिलाफ लड़ता है. टीजर के 40वें सेकेंड में रजनीकांत का जबर्दस्त डायलॉग है, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आएगा. एक अन्य डायलॉग में रजनी कहते हैं, “ब्लैक वर्किंग क्लास का रंग है. मेरी चॉल में आओ, यहां धूल रंगीन नज़र आएगी.” thedmnews.in
फिल्म में रजनीकांत, नाना पाटेकर के अलावा हुमा कुरैशी भी नज़र आएंगी. नाना इस फिल्म में पॉलिटिशियन का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म 27 अप्रैल, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.