thedmnews.in श्रीदेवी के आकस्मिक निधन ने उनके फैंस, दोस्तों और साथ में काम करने वाले लोगों को शॉक में डाल दिया है. 24 फरवरी को उनके निधन के बाद उनके पुराने किस्से एक-एक कर के बाहर आ रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा कमल हासन की फिल्म से जुड़ा है.
श्रीदेवी ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक बार कमल हासन की फिल्म थिएटर में देखने के लिए बुर्का पहन कर गई थीं. उन्होंने कहा कि पब्लिक से बचने के लिए वो बहुत कम ही थिएटर जाती थीं. वो फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग ही देख लिया करती थीं. thedmnews.in
हालांकि इस फिल्म की स्पेशन स्क्रीनिंग उन्होंने मिस कर दी थी, इसलिए वो ये फिल्म देखने थिएटर बुर्का पहन कर गई थीं. बुर्का पहनने के बावजूद वो डर रही थीं कि कहीं लोग उन्हें पहचान ना पाए.श्रीदेवी ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है और वो अपने कई को-स्टार्स की फेवरेट थीं.
म्यूजिक डायरेक्टर इलाइराजा ने श्रीदेवी और कमल हासन की फिल्म मूनदरम पिराई (हंदी में सदमा) के लिए म्यूजिक दिया था. द हिंदू से बात करते हुए म्यूजिक डायरेक्टर ने कहा था- मूनदरम पिराई के समय श्रीदेवी और कमल हासन के साथ काम करते वक्त एक यादगार घटना हुई थी. thedmnews.in
वो और कमल मेरे स्टूडियो आए थे क्योंकि उन्हें गाने में कुछ शब्द बोलने थे. हालांकि मैंने श्रीदेवी के साथ बचपन से काम किया था, लेकिन उनका यह टैलेंट देखना शानदार था कि कैसे उन्होंने अपने लाइन सीख कर उसे डिलीवर कर दिया था. thedmnews.in
आपको बता दें कि 24 फरवरी, शनिवार की रात को दुबई में श्रीदेवी की डूबने से मौत हो गई थी.28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. thedmnews.in
दोस्तों के साथ शेयर करें।