thedmnews.in ट्विंकल खन्ना अपनी याददाश्त खोने से पहले कुछ जरूरी काम निपटाना चाहती हैं. अभिनेत्री का मानना है कि इससे पहले कि उन्हें अल्जाइमर जैसी कोई बीमारी हो जाए वे अपने सारी ख्वाहिशों को पूरा करना चाहती हैं. वे नहीं चाहतीं कि किसी भी काम के लिए उन्हें बाद में अफसोस रह जाए. इसीलिए वे सबकुछ पूरा करना चाहती हैं.
दरअसल ट्विंकल साल्सा डांस और फ्रेंच भाषा बोलना सीखना चाहती है.अपनी पसंदीदा चीजों के बारे में बात करते हुए ट्विंकल कहती हैं, ‘मैं अपने दिमाग का ख्याल रखती हूं. अंत में, मैं एक ऐसे पड़ाव पर आऊंगी, जब मेरी खूबसूरती कम होने लगेगी और मुझे तब तक अपने दिमाग पर भरोसा करना होगा, जब तक कि मुझे अल्जाइमर नहीं हो जाता और फिर मेरे पास भरोसा करने के लिए कुछ नहीं रहेगा तब तक मैं यह काम निपटा लेना चाहती हूं. thedmnews.in
ट्विंकल कहती हैं, ‘आपको नए कौशल सीखने की जरूरत है.साल्सा डांस सीखना और फ्रेंच भाषा सीखना मेरी विशलिस्ट में शामिल है.ट्विंकल के इस बयान से लग रहा है कि पहले ही दिमागी से जुड़ी बीमारी अल्जाइमर से बचने की कोशिश कर रही हैं.
लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर एक पत्नी और मां होने के अलावा एक इंटीरियर डिजाइनर, राइटर और एंटरप्रेन्योर भी हैं. अब तक वे दो किताबें ‘मिसेज फनीबोन्स’ और ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ लिख चुकी हैं. thedmnews.in
बता दें कि हाल ही में ट्विंकल ने फिल्म ‘पैडमैन’ का निर्माण किया था. उनके पति और इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत यह फिल्म दर्शकों को खासा पसंद आई थी.
दोस्तों के साथ शेयर करें।