मायावती का आरोप, योगी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है…



राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद मायावती ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है और इस तरह हमारे आंदोलन को खत्म करना चाहती है. उन्होंने एसपी-बीएसपी गठबंधन को लेकर कहा कि यह आगे भी जारी रहेगा.

thedmnews.in नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (एसपी) – बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) गठबंधन के भविष्य पर जारी सस्पेंस के बीच मायावती ने साफ कर दिया है कि वह आगे भी साथ रहेंगे. बीएसपी अध्यक्ष ने आज तक एसपी से दूरी की बड़ी वजह रही ‘गेस्ट हाउस कांड’ को लेकर अखिलेश यादव को ‘क्लीनचिट’ दी. उन्होंने इसी बहाने भारतीय जनता पार्टी पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया. thedmnews.in

मायावती ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी से मिली हार पर जोर देते हुए कहा कि ‘सरकारी आतंक’ के माध्यम से उनके समर्थक विधायकों को डराया गया. जिससे की दलित उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार हुई. मायावती ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘योगी सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है और इस तरह हमारे आंदोलन को खत्म करना चाहती है.’ मायावती ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ”बीजेपी 2 जून 1995 के गेस्ट हाउस कांड की याद दिला रही है. यह हत्या करने की साजिश थी. बीजेपी आज इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को आज बड़ा ओहदा देकर क्या साबित करना चाहती है? क्या वो हमारी हत्या चाहते हैं?” बीजेपी बार-बार बीएसपी-एसपी गठबंधन पर निशाना साधती रही है. बीजेपी ने पिछले दिनों कहा था कि गठबंधन के लिए उतावले अखिलेश को ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि उनकी ही पार्टी ने किस तरह ‘गेस्ट हाउस कांड’ में बहन मायावती पर कातिलाना हमला किया था.thedmnews.in

2019 में क्या होगी रणनीति
मायावती ने राज्यसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार को मिली हार का जिक्र करते हुए कहा कि इससे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 2019 के आम चुनाव में उसे इसका (राज्यसभा चुनाव) परिणाम भुगतना होगा.उन्होंने कहा, ”मैं बीजेपी एंड कंपनी को आगाह कर देना चाहती हूं कि एसपी-बीएसपी गठबंधन को तोड़ने की कोशिश में वह सफल नहीं होंगे. कल के परिणाम से एसपी-बीएसपी गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, एक इंच भी नहीं.” उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”राज्यसभा चुनाव से बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के रिश्तो में कोई अंतर नही आयेगा, बल्कि दोनों पार्टियों के लोग मिलकर आने वाले चुनाव में पूरी ताकत झोंक देंगे. कांग्रेस पुरानी सहयोगी.” उन्होंने फूलपुर-गोरखपुर लोकसभा चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी इस हार से बौखलाई हुई है. यही वजह थी की बीजेपी ने एक अतिरिक्त उम्मीदवार धन्नासेठ अनिल अग्रवाल को मैदान में उतारा. मायावती ने कहा कि बीजेपी की ओर से अतिरिक्त उम्मीदवार उतारकर निर्विरोध न होकर चुनाव को मतदान आधारित बना सकें. मायावती ने कहा कि अखिलेश को सचेत होकर कुंडा के गुंडा कहे जाने वाले राजा भैया पर भरोसा नहीं करना था अगर वो उस पर भरोसा नहीं करते और रणनीति पर काम करते तो आज राज्यसभा चुनाव के परिणाम दूसरे होते। अभी वो राजनीति में नए हैं धीरे-धीरे मजबूत होंगे।

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *