अप्रैल में BJP की किसान यात्रा, मार्च आखिर में कांग्रेस का बड़ा सम्मेलन



-28 मार्च को नरसिंहपुर में कांग्रेस किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी

thedmnews.in भोपाल.मध्य प्रदेश कांग्रेस बीजेपी की किसान यात्रा से पहले किसानों का बड़ा सम्मेलन नरसिंहपुर में करने जा रही है. 28 मार्च को नरसिंहपुर में कांग्रेस किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कमलनाथ और सिंधिया को भी न्यौता भेजा गया है और कार्यक्रम में उनके शामिल नहीं होने की सूरत में भी कार्यक्रम को यथावत ही रखा जाएगा. thedmnews.in

दरअसल, 27 मार्च को दीपक बाबरिया प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. 28 मार्च को वो नरसिंहपुर में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. दरअसल 5 अप्रैल से बीजेपी किसान सम्मान यात्रा शुरु करने जा रही है. इससे पहले ही कांग्रेस किसानों के बीच जाकर सरकार की नाकामियां गिना देना चाहती है. thedmnews.in

नरसिंहपुर में कुछ समय पहले ही पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा गन्ना किसानों की लड़ाई में शामिल होने पहुंचे थे. कांग्रेस किसानों के इस गुस्से को पूरी तरह से भुनाना चाहती है. बात ये भी है कि चुनावी साल में किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी से पहले अपना एजेंडा क्लियर रखना चाह रही है. यही वजह है कि आनन फानन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. thedmnews.in

कार्यक्रम में अरुण यादव, अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी शामिल होंगे. हालांकि कमलनाथ औऱ ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने पर संशय बरकरार है. बीते दिनों सिंधिया और कमलनाथ का समय नहीं मिलने के चलते विधानसभा घेराव की तारीखें पहले 2 बार बदली गईं औऱ फिर कार्यक्रम ही रद्द करना पड़ा.

www.thedmnews.com

दोस्‍तोंं के साथ शेयर करें।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *