मध्यप्रदेश में चुनावी साल पर BJYM की झंडा पॉलीटिक्स



-मेरे दीनदयाल प्रतियोगिता की सफलता के बाद युवा मोर्चा अब झंडा ऊंचा रहे हमारा प्रतियोगिता को लेकर खासा गंभीर दिख रहा है

thedmnews.in भोपाल.मध्य प्रदेश में बीजेपी की झंडा पॉलिटिक्स से कांग्रेस में हलचल मच गई है. प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. thedmnews.in

दरअसल, भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी 23 हज़ार पंचायतों में बीजेपी युवा मोर्चा पार्टी का झंडा फहराएगी. इन झंडों में सबसे ऊंचे झंडे को युवा मोर्चा सम्मानित भी करेगा. युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के मुताबिक पार्टी के झंडे के ज़रिए विचारधारा का प्रचार प्रसार होगा.thedmnews.in

मेरे दीनदयाल प्रतियोगिता की सफलता के बाद युवा मोर्चा अब झंडा ऊंचा रहे हमारा प्रतियोगिता को लेकर खासा गंभीर दिख रहा है. अभिलाष पांडे का कहना है कि इस कार्यक्रम में वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आमंत्रित करेंगे. thedmnews.in

वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी की इस प्रतियोगिता का विरोध शुरु कर दिया है. कांग्रेस के मुताबिक ये प्रतियोगिता बताती है कि बीजेपी की आस्था देश के झंडे के प्रति कम और पार्टी के झंडे के प्रति ज्यादा है. कांग्रेस ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से आरएसएस पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी के मुताबिक बीजेपी को राष्ट्रध्वज के प्रति अपनी आस्था साबित करनी चाहिए.

www.thedmnews.com

दोस्‍तोंं के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *