पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के शांति विहार कॉलोनी स्थित मकान पर पथराव



thedmnews.com इंदौर. फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में संघ के साथ-साथ हिंदूवादी संगठन भी आक्रोशित है और इसी मामले में कुछ लोगों ने रविवार रात कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के शांति विहार कॉलोनी स्थित मकान पर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से यहां काम करने वाली महिला मीराबाई घायल हो गई. पथराव करने के बाद आरोपी गाड़ी सहित यहां से भाग निकले. मामले में कनाडिया थाने के सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह चौहान ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. उधर, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की फेसबुक प्रोफाइल पर संघ के संस्थापक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने फेसबुक चलाने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया है. thedmnews.com

पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आखिर उस समय प्रेमचंद गुड्डू की फेसबुक कौन चला रहा था जिस समय संघ के संस्थापक की आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई. फरियादी मनीष चौकसे ने पुलिस में आवेदन देकर बताया था कि पे्रमचंद गुड्डू के नाम से फेसबुक चलाने वाले ने वीरसावरकर, डॉ. हेडगेवार और गोलवरकर गुरुजी को अंग्रेजों का दलाल बताकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. इस मामले मे साइबर सेल में भी शिकायत की गई है.पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.

www.thedmnews.com

दोस्‍तोंं के साथ शेयर करें। 

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *