बस स्टैंड परिसर को व्यवस्थित करने का काम शुरू



thedmnews.in देवास.सिटी बसों का संचालन जल्द शुरू करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. प्राइवेट बसों के अलावा इंटरसिटी, इंटरसिटी बसों का संचालन भी मुख्य बस स्टैंड को दो हिस्सों में बांटकर यहीं से किया जाएगा.इसके पूर्व बस स्टैंड परिसर जल्द ही नए और व्यवस्थित करने का काम शुरू कर दिया गया है. यहां गैर जरूरी और गैर यात्री वाहनों के प्रवेश को सीमित किया जाएगा, साथ ही व्यवस्थित पार्किंग कराई जाएगी.इसके लिए साइड में पृथक से पार्किंग स्टैंड बनेगा. साथ ही बेतरतीब ढंग से ठेलागाड़ियां लगाकर फल विक्रेताओं को कोने में हॉकर्स जोन बनाकर शिफ्ट किया जाएगा. अब स्टैंड पर उन बसों का प्रवेश भी रोकने का फैसला किया गया है जिनके ऑपरेटर्स बरसों से
अनुरक्षण शुल्क नहीं भर रहे हैं. बैरियर लगाकर रोकेंगे प्रतिबंधित किए हुए वाहन -निगमायुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया स्टैंड के प्रवेश वाली तरफ बैरियर भी लगाने की योजना है ताकि प्रतिबंधित वाहनों के प्रवेश को रोका जाए.बस संचालकों से अनुरक्षण शुल्क सख्ती के साथ वसूला जाएगा.कई बस संचालक अभी शुल्क नहीं दे रहे हैं. thedmnews.in

सिटी बस की मांग को लेकर अपडाउनर्स की एक और बैठक हुई : देवास-इंदौर सिटी बस चलाने के लिए अपडाउनर्स द्वारा पांचवें रविवार को बैठक आयोजित कर सिटी बस चलाने पर पुन: जोर दिया.आरोप लगाया कि मंगलवार को अपडाउनर्स ने कलेक्टर को बस की मांग व उनके साथ हो रहे अभद्र व्यवहार के लिए ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन के बाद भी अपडाउनर्स से हो रहे अभद्र व्यवहार में कोई कमी नहीं आ रही है.अपडाउनर्स ललित भोपाले ने बताया पैसेंजर के साथ अभद्र व्यवहार में अगर कमी नहीं आई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि कुछ ही दिनों में शिकायत नंबर जारी कर, शिकायतकर्ताकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई नंबर जारी नहीं किया गया है. बैठक में सपना पवार, साधना प्रजापति, मीना अलिफानी, रोहित शर्मा, निकलेश तिवाने, वैभव, भूपेन्द्र गुप्ता,हर्षित गोस्वामी आदि उपस्थित थे. thedmnews.in

सिटी बसों के लिए स्टॉपेज का काम जारी : शहर में विभिन्न स्थानों पर सिटी बसों के स्टॉपेज बनाने का काम भी चल रहा है.अपडाउनर्स द्वारा इंदौर-देवास सिटी बस शीघ्र चलाए जाने की मांग की जा रही है. इसे लेकर वे हर रविवार बैठक कर रहे हैं. प्रवेश रोकने के लिए पाइप लगाना शुरू बस स्टैंड पर जहां-तहां से प्रवेश को रोकने के लिए स्थायी पाइप लगाए जा रहे हैं. गुरुद्वारा के सामने की तरफ से काम शुरू कर दिया गया है.इससे गैर जरूरी वाहन भी यहां खड़े नहीं हो सकेंग.

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *